• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

दो दिन तक जगमगाया नैनीताल, दीपावली की चमक से नहाया शहर और गांव

नैनीताल जिले में इस वर्ष दीपावली का पर्व दो दिनों तक उल्लास और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के कई हिस्सों में सोमवार को दीपोत्सव की रौनक रही, जबकि कुछ स्थानों पर मंगलवार को त्योहार की धूम नजर आई। दोनों ही शामों में घरों और गलियों में दीपों व बिजली की झालरों की जगमगाहट ने वातावरण को उत्सवी बना दिया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ महालक्ष्मी, भगवान विष्णु, श्रीगणेश और कुबेर की विधिवत पूजा की। घर-घर में स्वादिष्ट व्यंजन बने और लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हुए मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। दीपावली की रात पूरे शहर पर रोशनी का ऐसा जादू छाया कि अमावस्या का अंधकार मानो दूर हो गया।

मंगलवार को भी बाजारों में फूल, मिठाई, पटाखे और गन्ने की जोरदार खरीदारी होती रही। कुमाऊं क्षेत्र में गन्ने से लक्ष्मी बनाने की परंपरा के कारण इसकी मांग विशेष रूप से बढ़ी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के अनुसार, धनतेरस पर बाजार खुले रहने से बुधवार को अवकाश रहेगा।

रामनगर क्षेत्र में भी दो दिनों तक दीपावली की उमंग देखी गई। शहर में सोमवार को, जबकि ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को लक्ष्मी पूजा हुई। पर्व की तिथि को लेकर उलझन के चलते इस बार छोटी दीपावली का उत्सव नहीं मनाया गया।

Follow by Email
WhatsApp