• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

देहरादून: पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, चार घायल

देहरादून जिले के चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पर्यटकों से भरी कार गहरी खाई में गिर गई। यह समूह लोखंडी में गिरी बर्फ देखने के लिए जा रहे थे। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क से बाहर जाकर खाई में गिर गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल पर्यटकों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, और मृतक पर्यटक की पहचान की जा रही है। यह हादसा उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को फिर से उजागर करता है, जहां ऐसे हादसे अक्सर होते हैं।

Follow by Email
WhatsApp