• Fri. Mar 28th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

बैठक में मिली शिकायत, नहीं हो रहा पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान 

हल्द्वानी में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की ओर से बुलाई गई बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में एंटी रेबीज का टीका उपलब्ध ना होने का मुद्दा उठा। इसके आतिरिक्त विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, बिजली तथा पानी का आभाव संबंधी मुद्दे उठाए गए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं को सुना तो जाता है किन्तु उसके समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाते। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान जल्द ही किया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वह बैठक में उठाए गए मुद्दों का शीघ्र समाधान करें । जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने भी सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह पर्वतीय क्षेत्रों के विकास कार्यों में तेजी के साथ साथ गुणवत्ता भी दिखाएं।

Follow by Email
WhatsApp