पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में पूरे राज्य भर में कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया गया। हल्द्वानी में भी कोचिंग सेंटर जांच के निर्देश दिए गए, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, जिला विकास प्राधिकरण और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने यहाँ जांच शुरू की है।
इस अभियान के तहत बेसमेंट में संचालित छ: कोचिंग सेंटरों में छापा पड़ा जिन्हें प्रशासन ने सील कर दिया।
छापे के दौरान यहाँ अव्यवस्था पाई गई जिसमें कमरों में सीलन, फायर उपकरण का ना होना, कक्षाएं हवादार ना होना और हैरानी की बात यह है जहां केवल 20 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है वहां 50 बच्चों को बैठाया जा रहा है।
टीम ने हल्द्वानी के 10 कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस भी दिया गया है।
इसके अलावा 10 कोचिंग सेंटरों का चालान किया गया इन संस्थानों के पास फायर उपकरण नहीं थी।
नगर निगम ने जब्त किए अवैध होर्डिंग्स नगर आयुक्त ने बताया कि होर्डिंग्स लगाने के लिए परमिशन की जरूरत होती लेकिन इनके पास परमिशन नहीं थी।