• Wed. Oct 30th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी में CM धामी बोले, अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण खुद हटा लें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां सर्किट हाउस में अधिकारी के साथ बैठक करते हुए कहा कि यह सीजन मानसून का है ऐसे में आपदा को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को समय पर रोका जा सके वही मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा सभी जनपदों के डीएम और एसएससी को मानसून को लेकर अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं और लगातार मुख्यालय से संपर्क बनाने को कहा गया है चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा केदारनाथ धाम की यात्रा फिलहाल अभी रोकी गई है क्योंकि वहां मौसम खराब है ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है मौसम साफ होने पर केदारनाथ की यात्रा को शुरू किया जाएगा गंगोत्री यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम पर सुरक्षित यात्रा हो उसके लिए सरकार द्वारा संबंधित जनपदों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आए उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि करीब 2700 हेक्टेयर अतिक्रमण भूमि चिन्हित किया गया था जिसमें करीब 200 एकड़ भूमि को खाली करवा जा चुका है । सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी को लेकर सरकार गंभीर है । और यूसीसी को बनाने के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसमें काफी विद्वान लोग शामिल है और कमेटी ने अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों से यूसीसी को लेकर सुझाव और विचार लिए है, उनके द्वारा सभी धार्मिक संगठनों ने भी बात की है अलग अलग स्थानों पर जा कर स्टेक होल्डर से भी बात की गई है अनेक विद्वानों से भी राय की गई है, यूसीसी का ड्राफ्ट बनेगा जैसे ही ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा उस पर आगे काम किया जाएगा ।

Follow by Email
WhatsApp