• Wed. Oct 29th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

मिलम पहुंचे सीएम धामी, जवानों का बढ़ाया हौसला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जिले के मिलम पहुंचे, जहां उन्होंने चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदि कैलाश, गुंजी और ज्योलिंगकांग क्षेत्रों का दौरा ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो इस अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचे। इससे सैनिकों का मनोबल ऊंचा हुआ है और वे देश की सुरक्षा में मजबूती से डटे हैं। सीएम धामी ने जवानों के साथ जलपान भी किया। बाद में वे जिला मुख्यालय पहुंचे और देवसिंह मैदान में सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। आदि कैलाश की तरह अब मिलम को भी प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक अवसर मिलेंगे।

Follow by Email
WhatsApp