• Sat. Oct 25th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

आपदा प्रभावितों संग दीपावली मना कर सीएम धामी ने दिखाया अपनत्व, दिए त्वरित राहत कार्यों के निर्देश

दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को देहरादून स्थित सहस्त्रधारा के मझाड़ा गाँव पहुँचे। उन्होंने काली गाड़, मझाड़ा और सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी परेशानियों को सुना और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में जारी पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को रिवर ट्रेनिंग और सुरक्षा दीवार निर्माण कार्यों को शीघ्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा से प्रभावित हर परिवार के साथ खड़ी है और सभी को आवश्यक सहायता व पुनर्वास उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि संवेदनाओं और एकजुटता का पर्व है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आपदा के कारण किसी बच्चे की पढ़ाई प्रभावित न हो। जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक आवास दिया जाएगा तथा किराए पर रह रहे परिवारों के किराए की व्यवस्था सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री के आगमन से ग्रामीणों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने कहा कि कठिन समय में सीएम का उनके बीच दीपावली मनाना उनके लिए बड़ी प्रेरणा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे।

Follow by Email
WhatsApp