• Sun. Sep 14th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

कूड़े के ढेरों में दबी हल्द्वानी की स्वच्छता रैंकिंग

हल्द्वानी शहर की स्वच्छता व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार पर जहां नजर डालें, वहां कूड़े के अंबार नजर आते हैं, जो नगर निगम की सफाई व्यवस्था की हकीकत बयां करते हैं। शहर में कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां जरूर आती हैं, लेकिन आमजन की लापरवाही भी साफ दिखाई देती है। लोग निर्धारित स्थानों पर कूड़ा डालने के बजाय जहां-तहां फेंककर हालात और खराब कर रहे हैं। अमर उजाला ने शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों का जायजा लिया तो रामपुर रोड से मंडी बाइपास, काठगोदाम के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास, रामलीला मोहल्ले और दमुवाढूंगा क्षेत्र तक हर जगह कूड़ा फैला मिला। संकरी गलियों में गाड़ियां नहीं पहुंचने के कारण लोग कूड़े को खुले प्लॉट्स और सड़कों किनारे फेंक देते हैं। बारिश में यह कूड़ा सड़क पर बहकर और गंदगी फैलाता है। साफ है कि नगर निगम और नागरिकों की लापरवाही के चलते हल्द्वानी स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ता जा रहा है।

Follow by Email
WhatsApp