• Sat. Nov 15th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

दिल्ली धमाके के बाद नैनीताल में कड़ा सुरक्षा पहरा, हल्द्वानी–काठगोदाम में पुलिस की सघन चेकिंग

दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए घातक विस्फोट के बाद नैनीताल जिले में सुरक्षा स्तर उल्लेखनीय रूप से बढ़ा दिया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। आदेश के तुरंत बाद हल्द्वानी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर व्यापक चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल की देखरेख में कई थानों की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया। मुखानी थाना क्षेत्र में आम्रपाली के निकट बनाए गए बैरियर पर हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। एसओ दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थलों पर भी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर निरंतर निगरानी रखे हुए है।

काठगोदाम पुलिस ने मल्ला काठगोदाम चौकी के पास और रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनों व यात्रियों की कठोर जांच शुरू कर दी है। रोडवेज स्टेशन और तिकोनिया क्षेत्र में भी पुलिस टीमों ने लगातार चेकिंग जारी रखी।

दिल्ली की घटना को देखते हुए पूरे नैनीताल जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और स्थानीय आवासीय प्रतिष्ठानों में ठहरने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है। अब तक किसी तरह की संदिग्ध स्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं।

Follow by Email
WhatsApp