• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में झमाझम मानसून की दस्तक, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने ज़ोर पकड़ लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाओं के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट के तहत लोगों से सतर्कता बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम से जुड़े नवीनतम अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी है। प्रशासन को संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Follow by Email
WhatsApp