• Tue. Jan 13th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में ठंड का कहर, कोहरा और पाले से जनजीवन बेहाल

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग नजर आ रहा है, जहां पहाड़ी इलाकों के मुकाबले मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है। घना कोहरा और पाले की स्थिति ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के संकेत भी कमजोर हैं। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है।

हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून के कुछ क्षेत्रों में भी सुबह के वक्त कोहरे के कारण आवाजाही में दिक्कतें आ सकती हैं। पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की आशंका जताई गई है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो सकती हैं।

ठंड का असर स्वास्थ्य पर भी साफ दिख रहा है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम बेवजह बाहर निकलने से बचने की अपील की है।

Follow by Email
WhatsApp