• Mon. Jan 12th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

मोबाइल की स्क्रीन से आत्मनिर्भरता तक: उत्तराखंड में उभरता कंटेंट क्रिएटर कल्चर

कंटेंट क्रिएटर शब्द आज युवाओं की पहचान बनता जा रहा है। फॉलोअर्स, लाइक्स और वायरल होने की चाह ने सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि करियर के नए विकल्प के रूप में स्थापित कर दिया है। खासकर उत्तराखंड के युवा अब मोबाइल और कैमरे के सहारे आत्मनिर्भर बनने का सपना साकार करने में जुटे हैं। छोटी-सी स्क्रीन पर बड़े सपने बुनते ये युवा सोशल मीडिया को रोजगार पाने और देने दोनों का जरिया मान रहे हैं।

राजधानी देहरादून बीते कुछ वर्षों में तेजी से कंटेंट क्रिएटर हब के रूप में उभरा है। यहां के युवा अपने पारंपरिक काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो वहीं कई युवा पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई के अवसर तलाश रहे हैं। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर उत्तराखंड की वादियां, छिपे हुए पर्यटन स्थल और स्थानीय संस्कृति अब सोशल मीडिया पर नए ट्रेंड बना रहे हैं।

दून के कंटेंट क्रिएटर पहाड़ी खान-पान, पारंपरिक पहनावे और गढ़वाली-कुमाऊंनी संगीत को आधुनिक अंदाज में पेश कर रहे हैं, जिससे न केवल वे वायरल हो रहे हैं बल्कि अच्छी आय भी अर्जित कर रहे हैं। रील और वीडियो बनाने का क्रेज युवाओं की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है।

पलटन बाजार की रौनक हो या देहरादून की शांत गलियां, हर जगह युवा कैमरा लेकर नए कंटेंट की तलाश में नजर आते हैं। बदलते ट्रेंड और बढ़ती क्रिएटिविटी के साथ सोशल मीडिया उत्तराखंड के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह खोल रहा है।

Follow by Email
WhatsApp