• Sun. Oct 26th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

जमानत पर छूटा तस्कर फिर गिरफ्तार, 2 किलो से ज्यादा चरस के साथ पकड़ा गया

देहरादून एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार सुबह एमबीपीजी कॉलेज के पास एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने नशा तस्करी में शामिल नारायण सिंह परगाई को 2.02 किलोग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी वर्ष 2021 में तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।

सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स यूनिट लंबे समय से चरस सप्लाई चेन पर नजर रखे हुए थी। इसी बीच, चंपावत से हल्द्वानी की ओर बड़ी खेप आने की जानकारी मिलने पर एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने कुमाऊं यूनिट को सतर्क कर दिया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ एसटीएफ परवेज अली के नेतृत्व में गठित टीम ने सटीक सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ में नारायण सिंह ने बताया कि उसने यह चरस चंपावत के एक गांव से खरीदी थी और इसे मैदानी इलाकों में ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहा था। उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इस अवैध धंधे में शामिल रह चुका है। जेल से छूटने के बाद जल्द पैसे कमाने की चाह में उसने फिर वही रास्ता अपनाया, लेकिन इस बार पुलिस की मुस्तैदी से बच नहीं पाया।

Follow by Email
WhatsApp