• Wed. Dec 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

दीपावली पर सैलानियों से गुलजार होंगे नैनीताल के होटल और पर्यटन स्थल

बरसात के दौरान आई दैवीय आपदा से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ था, लेकिन अब दीपावली पर इसे नई उड़ान मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि अभी से दूर-दराज से आने वाले पर्यटक होटलों में कमरे बुक कराने लगे हैं। नैनीताल व आसपास के पर्यटन स्थलों में अब तक करीब 25 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

हर साल दीपावली के अवसर पर नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, मुक्तेश्वर और रामगढ़ जैसे लोकप्रिय गंतव्यों में सैलानियों का तांता लगता है। इस बार भी होटल व्यवसायी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं। होटल संचालक राज गुप्ता बताते हैं कि नवरात्र का सीजन कुछ फीका रहा, लेकिन अब 18 से 30 अक्टूबर तक के लिए लगातार पूछताछ और बुकिंग हो रही है। वहीं, व्यवसायी आलोक साह का भी कहना है कि इस दीपावली कारोबार में रौनक लौटेगी।

साहसिक पर्यटन से जुड़े नितिन राणा का कहना है कि कैंची धाम और नैनीताल आने वाले पर्यटक पैराग्लाइडिंग में खास दिलचस्पी दिखाते हैं। बरसात में यह गतिविधि बंद थी, लेकिन अब शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग इसका आनंद लेने आ रहे हैं। उनका मानना है कि आपदा से जो चोट पर्यटन को लगी थी, वह अब भर रही है और दीपावली पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की संभावना है।

Follow by Email
WhatsApp