छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की घोषणा की। रविवार सुबह 9 बजे से मतगणना खत्म होने तक नैनीताल रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोकी जाएगी। मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहन भी निर्धारित बाईपास मार्गों से गुजारे जाएंगे। यहां तक कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा, सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तक और कलावती तिराहा (अटल रोड) से कुल्यालपुरा चौराहा तक का इलाका ‘जीरो जोन’ घोषित रहेगा। यहां केवल चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन ही चल पाएंगे। तिकोनिया से काठगोदाम जाने वाले वाहन भोटिया पड़ाव चौकी से दाहिनी ओर डायवर्ट होंगे, जबकि काठगोदाम से आने वाले वाहन अपनी लेन में चलते रहेंगे। वहीं, महिला डिग्री कॉलेज चुनाव के दौरान अटल रोड से कुल्यालपुरा आने वाले वाहनों को कलावती चौराहा से नगर निगम रोड और नहर कवरिंग रोड होते हुए पानी की टंकी से दोनहरिया व पनचक्की मार्ग से भेजा जाएगा।
