• Sat. Sep 13th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नेपाल की सत्ता उथल-पुथल की भविष्यवाणी कर चर्चा में लकी कमांडो

नेपाल में हाल ही हुए तख्तापलट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। दिलचस्प यह है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी और रॉ के पूर्व एजेंट लकी कमांडो उर्फ लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने इस बदलाव की भविष्यवाणी करीब आठ महीने पहले ही कर दी थी। उनका पुराना इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि नेपाल में सत्ता परिवर्तन अवश्य होगा।

लकी का कहना है कि वर्षों तक एजेंट के रूप में सक्रिय रहने के कारण उनका नेटवर्क आज भी मजबूत है। उन्होंने साफ किया कि नेपाल में उठे राजनीतिक भूचाल का कारण सोशल मीडिया नहीं बल्कि भ्रष्टाचार, चीन की बढ़ती दखलअंदाजी और विश्व शक्तियों का हस्तक्षेप है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि तख्तापलट के बाद जेलों से फरार कैदियों की वजह से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों में सतर्कता बेहद जरूरी है।

लकी ने यह भी खुलासा किया कि दिसंबर 2024 में जब उन्होंने इस बदलाव का संकेत दिया था, उसी समय नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी ओली ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी। हालांकि, भविष्य की स्थिति पर बोलने से उन्होंने परहेज़ किया।

मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी लकी ने 2003 में विशेष बलों में प्रवेश किया था और इज़राइल में कठोर कमांडो प्रशिक्षण पूरा किया। वह कई राष्ट्रीय नेताओं की सुरक्षा में तैनात रहे और 2009 में एनएसजी के सर्वश्रेष्ठ कमांडो चुने गए। हत्या के एक मामले में आरोपित होने के बावजूद 2018 में अदालत ने उन्हें निर्दोष करार दिया।

Follow by Email
WhatsApp