• Sun. Sep 14th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

आपदा प्रभावित उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, केंद्र से मांगी गई 5702 करोड़ की सहायता

उत्तराखंड में लगातार जारी प्राकृतिक आपदाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे की संभावना जताई जा रही है। पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली से शुरू हुई आपदाओं की श्रृंखला अभी भी थमी नहीं है। बादल फटने, भूस्खलन और भू-धंसाव से सैकड़ों गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई परिवार आज भी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की है।

इसी बीच, सोमवार को केंद्र सरकार की एक उच्चस्तरीय टीम भी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंच रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। उनके उत्तराखंड दौरे की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे जमीनी स्तर पर प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे या हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पीएमओ जल्द ही उनके कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

Follow by Email
WhatsApp