आगामी पर्यटन सीजन में सैलानियों को बेहतर अनुभव दिलाने के लिए प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कैंची धाम सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में बिजली, पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर स्थानीय लोगों से फीडबैक व सुझाव लिए गए। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग और शटल सेवा के टेंडर समय पर पूरे कर लिए जाएं। कैंची धाम में निर्माणाधीन पार्किंग को शीघ्र पूरा करने और घोड़ा स्टैंड क्षेत्र में वाहन पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए नैनीताल एसडीएम को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए और होटल संचालक अपनी सेवाओं व दरों की सूची सार्वजनिक करें। साथ ही, पर्यटन सीजन से पहले सड़क मार्गों से मलबा और निर्माण सामग्री हटाई जाए। पुलिस व परिवहन विभाग को भी सड़क किनारे अवैध पार्किंग रोकने के निर्देश दिए गए।