हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला स्थित वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना धौनी द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और समूह गान प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से भर दिया। विद्यालय बैंड की धुनों ने भी समा बांध दिया।

इस अवसर पर ‘नशामुक्त उत्तराखंड अभियान’ के अंतर्गत विद्यार्थियों व शिक्षकों ने नशा मुक्त रहने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर और एकेडमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया भी उपस्थित रहीं।
जन्माष्टमी के मौके पर छोटे-छोटे कृष्ण और राधा के वेश में बच्चों ने मनोहारी नृत्य और झांकियों से सभी का मन मोह लिया। मटकी फोड़ जैसे पारंपरिक खेलों में भी बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया।

प्रधानाचार्या ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं। अंत में सभी विद्यार्थियों को जूस और लड्डू वितरित किए गए।
