• Sat. Jan 17th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

एक क्लिक में बुक होंगे उत्तराखंड के 151 इको-टूरिज्म स्थल

उत्तराखंड के 151 इको-टूरिज्म स्थलों को अब एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। वर्तमान में विभिन्न वन प्रभागों द्वारा अलग-अलग वेबसाइट संचालित की जाती हैं, जिसके कारण यूपी, दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को बुकिंग के लिए कई पोर्टल का सहारा लेना पड़ता है। इससे उन्हें असुविधा होती है। इस समस्या के समाधान के लिए उत्तराखंड इको कॉरपोरेशन ने सभी इको-टूरिज्म जोन, गेस्ट हाउस, ट्रैक म्यूजियम और अन्य स्थलों को एक ही वेबसाइट से जोड़ने की योजना बनाई है। कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पी.के. पात्रो ने बताया कि नई वेबसाइट तैयार हो चुकी है। मानसून सीजन समाप्त होने के बाद सभी वन प्रभागों को पत्र भेजकर उनकी सहमति ली जाएगी। सहमति मिलने पर सभी पर्यटन जोनों की बुकिंग इस एकीकृत पोर्टल से संभव होगी। इस कदम से पर्यटकों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Follow by Email
WhatsApp