• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

देहरादून में ‘ऑपरेशन कालनेमि’: साधु वेश में घूम रहे 25 फर्जी बाबा गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत शहर में साधु के वेश में घूम रहे 25 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जिसे सहसपुर क्षेत्र से पकड़ा गया और उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाकी सभी व्यक्तियों को शांतिभंग की आशंका के चलते गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उन्हें चेतावनी देकर जमानत पर रिहा किया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर फर्जी बाबाओं के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। चेकिंग के दौरान कुछ लोग ज्योतिष की पोथियां लेकर लोगों का भविष्य बता रहे थे या गृह क्लेश के उपाय सुझा रहे थे। अधिकांश के पास वैध पहचान पत्र नहीं थे। सहसपुर से पकड़ा गया रुकन रकम उर्फ शाह आलम नामक बांग्लादेशी नागरिक के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं मिला है और उससे आईबी व एलआईयू की टीमें पूछताछ कर रही हैं।

Follow by Email
WhatsApp