भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर महेंद्र भट्ट का लगातार दूसरी बार चुना जाना तय हो गया है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें केवल भट्ट ने ही नामांकन दाखिल किया। ऐसे में उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। आज मंगलवार को प्रांतीय परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा उनके अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद सदस्य के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत समेत आठ वरिष्ठ नेताओं के नामों का भी ऐलान किया जाएगा।
नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी खजान दास ने बताया कि महेंद्र भट्ट के पांच सेटों में नामांकन दाखिल किए गए, जिन पर 10 प्रमुख नेताओं ने प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए। इनमें सीएम धामी, सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट, अजय टम्टा, त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गज शामिल थे। यह नामांकन पार्टी के भीतर भट्ट की मजबूत पकड़ और सर्वसम्मति का संकेत है।