• Thu. Jul 31st, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नैनीताल की वादियों में गूंजती पंछियों की मधुर आवाज़ें

नैनीताल की सुरम्य और हरी-भरी वादियां न केवल पर्यटकों को लुभाती हैं, बल्कि यह पक्षियों के लिए भी स्वर्ग समान हैं। खासतौर पर अयारपाटा और ठंडी सड़क जैसे क्षेत्र, जहां घने जंगल और शांत वातावरण पक्षियों के लिए आदर्श आवास प्रदान करते हैं। यहां न सिर्फ स्थानीय प्रजातियां पाई जाती हैं, बल्कि विभिन्न मौसमों में कई प्रवासी पक्षी भी इस क्षेत्र में डेरा डालते हैं। यही वजह है कि बर्ड वॉचिंग के शौकीन इन क्षेत्रों में अक्सर देखे जाते हैं, जो कैमरे में दुर्लभ प्रजातियों की खूबसूरत तस्वीरें कैद करते हैं।

वन विभाग इस जैव विविधता को लेकर सजग है। एसडीओ ममता चंद के अनुसार, विभाग द्वारा विशेषज्ञों के साथ नियमित निरीक्षण कर संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां वुड आउल, चीयर तीतर, कोकलास तीतर, हिमालयन ग्रिफॉन, ग्रीन-टेल्ड सनबर्ड, दाढ़ी वाला गिद्ध, लाल चोंच वाली मैगपाई और नीले-गले वाला बारबेट सहित करीब 155 प्रजातियां पाई जाती हैं, जो सुबह की सैर करने वालों के लिए एक अनूठा अनुभव बन जाती हैं।

Follow by Email
WhatsApp