• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

भारत ने लिया पहलगाम हमले का खौफनाक बदला, पाकिस्तान में गूंजे मिसाइलों के धमाके!

पंद्रह दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खूनी आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है। बुधवार रात करीब डेढ़ बजे भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस संयुक्त अभियान को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया

सेना ने भारत की जमीन से ही अत्याधुनिक और सटीक हथियारों का इस्तेमाल कर आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया। हमलों में बहावलपुर, सियालकोट, मुरीदके (पाकिस्तान) और कोटली, मुजफ्फराबाद (PoK) जैसे ठिकानों को टारगेट किया गया। इन स्थानों का चयन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के उच्च नेतृत्व की मौजूदगी के आधार पर किया गया था।

रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई पूरी तरह संयमित, सटीक और सिर्फ आतंकियों तक सीमित रही — किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। भारत ने यह कदम 25 भारतीयों और एक नेपाली की हत्या के जिम्मेदार गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए उठाया है। जल्द ही ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

Follow by Email
WhatsApp