• Sat. Sep 13th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों के लिए CM धामी की राहत घोषणा, मिलेगा तुरंत आर्थिक सहारा

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में हालिया आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो अहम राहत घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि जिनके मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उन्हें पुनर्वास व विस्थापन हेतु तत्काल 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसी तरह, आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी, ताकि कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र के पुनर्निर्माण, स्थायी आजीविका और समग्र पुनरुद्धार के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का ऐलान किया। सचिव (राजस्व) की अध्यक्षता में बनी यह समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और धराली गांव के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा एवं विकास की रूपरेखा तैयार करेगी। धामी ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है और राहत कार्य तेज़ी व प्रभावशीलता से पूरे किए जाएंगे, ताकि प्रभावित परिवार जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।

Follow by Email
WhatsApp