• Sat. Oct 25th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हिमाचल ले जाए जा रहे 125 किलो डायनामाइट का खुलासा, गोदाम मालिक भी जांच के घेरे में

देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में पुलिस ने तीन लोगों को 125 किलोग्राम डायनामाइट के साथ पकड़ा, जिसे वे एक निजी गोदाम (मैगजीन) से खरीदकर हिमाचल प्रदेश ले जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मैगजीन के चौकीदार सीताराम को 29,000 रुपये का भुगतान UPI के माध्यम से किया था। पकड़े जाने पर दस्तावेजों की गैरमौजूदगी ने मामले को संदिग्ध बना दिया।

पुलिस के अनुसार, डायनामाइट के वैध परिवहन के लिए विशेष प्रक्रिया होती है जिसमें गाड़ी का पंजीकरण, रवन्ना और पुलिस को सूचना देना अनिवार्य होता है। लेकिन इस मामले में मैगजीन मालिक ने बैक डेट में रवन्ना काट कर दस्तावेजों में दिखाया कि डायनामाइट को वैध वैन में भेजा गया था, पर वैन खराब होने के चलते अल्टो कार से भेजने की बात कही गई। एसएसपी अजय सिंह ने इसे एक सुनियोजित प्रयास बताया और गोदाम मालिक को भी जांच के घेरे में लिया गया है।

जांच में यह भी सामने आया कि हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग निजी तौर पर सड़क निर्माण कर रहे हैं और उन्होंने अवैध रूप से डायनामाइट की व्यवस्था की। इसके अलावा, डायनामाइट का प्रयोग कई बार अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिए भी किया जाता है, जिससे पर्यावरण और जलीय जीवन को गंभीर नुकसान पहुंचता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन विस्फोटकों की सप्लाई किन-किन लोगों तक होनी थी।

Follow by Email
WhatsApp