• Sat. May 10th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

आफत बनी बारिश: हैड़ाखान मार्ग में तीन स्थानों में आया मलबा, तीन घंटे तक मार्ग रहा बंद 

बुधवार की सुबह हुई भारी बारिश के कारण हैड़ाखान रोड में किलोमीटर तीन, किलोमीटर आठ, मालपा और लुगड़ के पास मलबा आ गया। सड़क के बंद होते ही यातायात भी पूरी तरह बंद हो गया। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी मशीनें भेजने के बाद सुबह नौ बजे से मलबा हटाना शुरू किया और सुबह करीब 11 बजे रोड को यातायात के लिए खोला गया। लगभग तीन घंटे तक रोड  के बंद होने के कारण रोड के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

लोक निर्माण विभाग के एई मनोज पांडे ने बताया की मलबा तीन जगहों में आने से रोड सुबह आठ बजे से बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद सुबह 9 बजे से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया और सुबह 11 बजे यातायात को फिर से शुरू कर दिया गया। इसके बाद भी जेसीबी मशीनें बचा  हुआ  मलबा हटाने में लगी रहीं। मनोज पांडे ने यह भी बताया कि भूस्खलन वाले क्षेत्रों में मलबा आने का खतरा हमेशा बना रहता है, इसलिए इन क्षेत्रों में लोनिवी की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। 

Follow by Email
WhatsApp