• Fri. Mar 28th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नैनीताल जिले में बारिश के चलते अलर्ट जारी

बीते कुछ दिनों से नैनीताल में बारिश का रेड अलर्ट जारी है जिसके बाद से बारिश लगातार हो रही है। जिले भर में बारिश होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों में बारिश का पानी भर गया है और नदी-नाले उफान पर आ गए हैं जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कालाढूंगी- नैनीताल सड़क में भारी बारिश से मलबा आ गया है, वहीं सूर्या नाला भी उफान पर आ गया है । इन हालातों को देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में यातायात भी बंद करवा दिया है जिससे कोई दुर्घटना न घटे। प्रशासन ने सभी लोगों को रेड अलर्ट के चलते सतर्क रहने को कहा है। साथ ही उन घरों को भी खाली करने के निर्देश दिए हैं जो नाले या नदियों के आसपास हैं। एसएसपी प्रह्लाद मीणा के मुताबिक सभी पुलिस स्टेशन और चौकियाँ मौसम विभाग के अलर्ट के चलते अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस टीम को हाइवे और सड़कों के बीच से निकालने वाले रपटों के आसपास भी तैनात कर दिया गया है। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी तैयार किया गया है। इसके अलावा कोई हादसा होने पर आपदा बचाव की टीम भी तैयार है। रेड अलर्ट के चलते जिले के विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई। 

ऐसे मौसम में अच्छा रहेगा कि लोग बेवजह पहाड़ों की ओर न जाएँ। क्योंकि बारिश के मौसम में पहाड़ों का सफर तय करना जोखिम भरा बन जाता है, जिसमें लैन्स्लाइड, बाढ़, पत्थरों तथा पेड़ों का गिरना जैसे खतरे लगातार बने रहते है इसीलिए सावधान रहें तथा पहाड़ी या नदियों से गुजरने वाले रास्तों में उचित जानकारी के बाद ही आवाजाही करें ।  

Follow by Email
WhatsApp