केदारनाथ यात्रा के दौरान दो वरिष्ठ श्रद्धालुओं की पैदल मार्ग पर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में हार्टअटैक को मौत का संभावित कारण बताया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल भेज दिया है।
पहली घटना शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे की है जब महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 66 वर्षीय गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए यात्रा शुरू कर रहे थे। यात्रा शुरू होते ही कुछ दूरी पर वह बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर पहुंची डीडीआरएफ टीम ने उन्हें तत्काल गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना दोपहर करीब 11 बजे थारू कैंप के पास हुई, जहां आंध्र प्रदेश के 61 वर्षीय उमामहेश्वर वैंकट अवधानी बेहोश हालत में मिले। उन्हें लिनचोली एमआरपी ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी भी मृत्यु हो चुकी थी। प्रशासन ने दोनों मामलों में सतर्कता बरतने की अपील की है।