शहर में प्राचीन शिव सेवा समिति द्वारा गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में आयोजकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा स्थानीय बच्चों और प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आए बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई है। इस आयोजन के बारे में आयोजकों ने बताया कि भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ साथ भक्ति संगीत कार्यक्रमों में भी सैकड़ों लोग गणेश महोत्सव का आनंद ले रहे हैं। इस पूरे आयोजन के बाद 13 सितंबर को धूम धाम से शोभा यात्रा के साथ भगवान गणेश का विसर्जन भी किया जाएगा।