• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

‘किंग’ से फिर धमाका करेंगे शाहरुख खान, शूटिंग शुरू

‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद शाहरुख खान अब बेहद सोच-समझकर अपने अगले प्रोजेक्ट्स का चयन कर रहे हैं। 2023 के बाद लंबे ब्रेक के बाद अब आखिरकार उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिससे फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।

निर्देशन की कमान एक बार फिर ‘पठान’ फेम सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई के बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में हो रही है, जहां पर अक्सर बड़ी फिल्मों के भव्य सेट लगाए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल शूटिंग में शाहरुख खान नहीं बल्कि उनकी बेटी सुहाना खान और फिल्म ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा हिस्सा ले रहे हैं। पहले यह शेड्यूल जून-जुलाई में होने वाला था, लेकिन शाहरुख के व्यस्त शेड्यूल के चलते इसे पहले शुरू किया गया है।

शाहरुख के लुक को लीक होने से बचाने के लिए सेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। एक्शन सीन पहले ही बॉडी डबल के साथ शूट किए जा चुके हैं, जबकि किंग खान बाद में क्लोज-अप और बाकी दृश्य शूट करेंगे।

फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स फिल्म को 2026 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

Follow by Email
WhatsApp