• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़कें जाम, पर्यटक और मरीज हुए परेशान

रविवार को कैंची धाम में भारी भीड़ के कारण भीमताल से लेकर भवाली और सलड़ी तक का इलाका घंटों जाम से जूझता रहा। फरसौली से कैंची धाम तक महज 10 किमी की दूरी तय करने में श्रद्धालुओं को तीन घंटे तक फंसे रहना पड़ा। जाम के चलते अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और हल्द्वानी की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी पड़ी। भीमताल में श्रद्धालुओं को आगे न बढ़ने देने पर सैलानियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

कैंची धाम में दिनभर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। खैरना पुलिस ने हालात संभालने के लिए भारी वाहनों को किनारे रोक दिया और शाम को स्थिति सामान्य होने पर धीरे-धीरे उन्हें छोड़ा गया।

वहीं गरमपानी में एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही, जिससे मरीजों को परेशानी हुई। नैनीताल में भी पार्किंग फुल होने पर पुलिस ने रूसी बाईपास से शटल सेवा शुरू कर पर्यटकों को शहर पहुंचाया।

Follow by Email
WhatsApp