उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। नैनीताल, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में मंगलवार रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। टनकपुर में 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे गर्मी से राहत मिली, जबकि चंपावत मुख्यालय में 1 मिमी बारिश हुई। वहीं खटीमा में लगातार बारिश के कारण जलभराव और कीचड़ की समस्या सामने आई है। भवाली और घोड़ाखाल के चाय बागानों में भारी ओलावृष्टि से चाय की पत्तियों को 30-35% तक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। भीमताल और धारी क्षेत्र में भी ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। किसानों के अनुसार ओले 50 से 100 ग्राम तक भारी थे, जिससे शिमला मिर्च, टमाटर, बीन और आलू जैसी सब्जियों को भारी क्षति पहुंची है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है, जिससे वे काफी चिंतित हैं।