• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

कैंची धाम जाम कांड: मरीज की मौत पर एसएसपी ने दिए जांच के आदेश, विशेष समिति गठित

कैंची धाम क्षेत्र में जाम के चलते एक मरीज की एंबुलेंस में मौत के मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन करते हुए पुलिस अधीक्षक (क्राइम/यातायात) डॉ. जगदीश चंद्रा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसएसपी मीणा ने बताया कि एंबुलेंस शाम करीब 6:30 बजे खैरना से चली और रात करीब 8:00 बजे भीमताल अस्पताल पहुंची, जहां लगभग 40 मिनट तक मरीज का उपचार किया गया। इसके बाद मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया और एंबुलेंस करीब 55 मिनट में हल्द्वानी के उजाला सिग्नस हॉस्पिटल पहुंची।

प्रारंभिक जांच में फिलहाल किसी विशेष स्थान पर भारी जाम या उपचार में देरी के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं। फिर भी, मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जांच जारी है। जांच के तहत एंबुलेंस चालक, चिकित्सा कर्मियों और ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Follow by Email
WhatsApp