• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

भारत में कोरोना के नए मामले, लेकिन स्थिति नियंत्रण में: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के कुछ नए मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों में हल्की चिंता का माहौल बन गया है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि देश में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हाल ही में सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है, लेकिन ये अधिकतर हल्के हैं और गंभीर परिणामों से जुड़े नहीं हैं।

इसी के चलते भारत सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें NCDC, ICMR, EMR और अन्य प्रमुख संस्थाओं के विशेषज्ञों ने भाग लिया। 19 मई, 2025 तक देश में केवल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी।

सरकार ने यह भी बताया कि IDSP और ICMR जैसी एजेंसियों के माध्यम से वायरस की निगरानी के लिए एक मजबूत प्रणाली मौजूद है और सभी जरूरी उपाय समय रहते किए जा रहे हैं।

Follow by Email
WhatsApp