प्रशासन तथा नगर निगम के द्वारा हल्द्वानी शहर में सड़कों के चौड़ीकरण हेतु वृक्षों का कटान हुआ जिससे हल्द्वानी के सामाजिक संगठनों ने इसका भारी विरोध किया। यह संगठन पेड़ों के कटान तथा इनको किसी अन्य स्थान पर लगाने का कड़ा विरोध कर रहे थे। किंतु इस विरोध के बाद भी प्रशासन और नगर निगम नहीं माना और वृक्षों को कटान जारी रखा और साथ ही इनके द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़े वृक्ष अन्य स्थान पर लगा दिए गए जिसके बाद संगठनों का विरोध और तीव्र हो गया अब इस विरोध के भय से नगर निगम वन विभाग के परामर्श से नए सिरे से सड़क किनारे वृक्षारोपण करने लगा है।इस विषय में मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि नगर निगम द्वारा सड़कों के किनारे लगभग 2200 वृक्ष लगाए जाएंगे इसके लिए वन विभाग से राय ली जाएगी और उन्होंने यह दावा भी किया है कि अगले सप्ताह तक यह वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।