• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

रिकॉर्ड के पीछे नहीं, देश के लिए जुनून से खेलते हैं केएल राहुल: सुनील शेट्टी

क्रिकेटर केएल राहुल ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया, जिससे उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। इस शानदार उपलब्धि पर उनके ससुर और अभिनेता सुनील शेट्टी ने एएनआई से बातचीत में राहुल की जमकर तारीफ की।

सुनील शेट्टी ने कहा कि राहुल का मकसद कभी रिकॉर्ड तोड़ना नहीं रहा, बल्कि वे सिर्फ भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि राहुल विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। उनके अनुसार, राहुल कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से नहीं बल्कि टीम के लिए अच्छा खेलने से खुशी महसूस करते हैं।

शेट्टी ने यह भी कहा कि राहुल का लक्ष्य हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बनना है, चाहे वह किसी भी बैटिंग पोजिशन पर हों। उनके लिए देश का प्रतिनिधित्व करना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। राहुल की शादी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से हुई है और दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं।

Follow by Email
WhatsApp