• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

कैंची धाम बाईपास को मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

उत्तराखंड में कैंची धाम बाईपास निर्माण को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए वन भूमि हस्तांतरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित रीजनल इम्पावरमेंट कमेटी (REC) की बैठक में मिली। इस निर्णय से बाईपास निर्माण कार्य जल्द आरंभ होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने 2023 में भवाली सेनिटोरियम से सिरोड़ी तक लगभग 19 किलोमीटर लंबे इस बाईपास की घोषणा की थी, जिससे कैंची धाम और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक की भीषण समस्या को हल किया जा सके। इसमें शिप्रा नदी पर एक पुल और 8 किमी सड़क निर्माण के लिए 1214.71 लाख रुपये पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। शेष 11 किमी मार्ग वन क्षेत्र से होकर गुजरता है, जिसके लिए यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। अब मंजूरी मिलने के बाद परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Follow by Email
WhatsApp