कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े शहर में नगर निगम की लापरवाही देखने को मिल रही है। हल्द्वानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में लाखों टन का कूड़ा काफी समय से ऐसे ही पड़ा हुआ है जिसके निस्तारण के मामले में नगर निगम समय – समय पर सिर्फ वादे करता रहा है। गर्मियों में बदबू और बरसात में संक्रामक रोगों का खतरा बने इस ग्राउंड में एक बार फिर कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही यह वादा भी किया गया है कि यहाँ से लाखों टन का कूड़ा हटा दिया जाएगा और कूड़ा निस्तारण की नई व्यवस्था भी लागू की जाएगी। बताया जा रहा है कि नगर निगम यह वादा पिछले 10 सालों से कर रहा है जिसे सुन सुनकर हल्द्वानी की जनता अब ऊब चुकी है। दरअसल हल्द्वानी शहर से रोजाना लाखों मैट्रिक टन कूड़ा निकलता है और हल्द्वानी के अलावा इस ग्राउंड में नैनीताल जिले तथा अन्य नगर पालिका व नगर पंचायत का कूड़ा भी यहीं डाला जाता है। इसके बावजूद भी इस कूड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। अब मौजूदा स्तिथि इतनी खराब हो चुकी है कि ग्राउंड का कूड़ा हाईवे में भी गिरने लगा है इसके अलावा गर्मियों में आग लगने से पूरे इलाके में दुर्गंध आने लगती है। बरसात में इस इलाके के कारण शहर में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसी हालत में भी निगम की ओर से कार्यवाही ना होना यही दिखाता है कि नगर निगम को शहर वासियों की इस समस्या से जरा भी फर्क नहीं पड़ता और इसके अधिकारी सिर्फ बातें बनाना जानते हैं।