• Fri. Mar 28th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

Haldwani: मैनेजर ने सुसाइड नोट छोड़कर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी 

हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक मैनेजर की लाश यातायात नगर स्थित कंपनी के कार्यालय के पास उनके कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने कमरे की जांच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें मैनेजर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है, हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आकाश सिंह (29) पुत्र राजनेत सिंह, निवासी गनीपुर डबरहा तिलकहरा, आजमगढ़ के रहने वाले थे। वह टीसीआई फ्राइट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। कंपनी का एक कार्यालय यातायात निगर में स्थित है और आकाश वहीं पास ही में एक किराये के कमरे में रह रहा था। 
सोमवार की सुबह जब आकाश सिंह ऑफिस नहीं पहुँचा, तो कंपनी के कर्मचारी रामवीर सिंह उनके कमरे में गया। वहाँ उसने आकाश का शव पंखे से लटका हुआ देखा और तुरंत ही टीपीनगर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। जांच के बाद डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने यह खबर परिजनों को दी और वे देर रात हल्द्वानी पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के सामने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि आकाश के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। आकाश की शादी आठ महीने पहले ही हुई थी और सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का कारण अपनी पत्नी और ससुराल वालों को बताया। मालखाने में सुसाइड नोट को सील करके सुरक्षित रख दिया है।

Follow by Email
WhatsApp