• Tue. Nov 12th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

बरसात से बड़ा संक्रामक रोगों का खतरा, बचाव के लिया जुटा नगर निगम 

बरसात के बाद अब शहर में संक्रामक रोगों के साथ-साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगा है।डेंगू के मच्छर पनपने का मुख्य कारण बरसात के पानी का इकट्ठा होना है। शहर में नगर निगम को स्वच्छता अभियान करने पर यह पता चला  कि हल्द्वानी में खाली पड़ी जगहों में डेंगू का लार्वा पनपने लग गया है। जिसके चलते हल्द्वानी नगर निगम द्वारा बचाव अभियान शुरु कर दिया गया है। नगर निगम ने आज कई फॉगिंग वाहनों को भी रवाना कर दिया है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि संक्रामक रोगों से बचने के लिए हल्द्वानी में स्वच्छता पखवाड़ा तो चल ही रहा है साथ ही अब नगर निगम ने कई फॉगिंग वाहन पूरे शहर के लिए एक साथ भेज दिए हैं। जो डेंगू के लार्वा संभावित इलाकों को चिन्हित कर फॉगिंग का कार्य करेंगे।

Follow by Email
WhatsApp