• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

देहरादून में लॉन्च हुआ पहला साइंस रेडियो स्टेशन, वैज्ञानिक अब बोलेंगे 88.8 MHz पर

देहरादून स्थित उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) में प्रदेश का पहला साइंस कम्युनिटी रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) द्वारा तैयार इस स्टेशन का शनिवार को सफल ट्रायल किया गया। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने निरीक्षण कर तकनीकी व्यवस्था की समीक्षा की।

88.8 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होने वाले इस रेडियो स्टेशन पर देशभर के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया जाएगा, जो विज्ञान को जन-जन तक सरल भाषा में पहुंचाएंगे। वे मौसम से जुड़ी जानकारी के साथ अपने शोध और आविष्कारों के सामाजिक प्रभाव पर भी बात करेंगे।

यूकॉस्ट की टीम प्रतिदिन दो घंटे छात्रों और आम लोगों के लिए विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम प्रसारित करेगी। स्टेशन का कवरेज 10 किलोमीटर तक होगा, जिससे देहरादून का बड़ा हिस्सा कवर होगा। शोधरत प्रोफेसरों को भी मंच मिलेगा ताकि वे समाजोपयोगी रिसर्च को साझा कर सकें। यह स्टेशन आपदा प्रबंधन में भी मददगार साबित हो सकता है।

Follow by Email
WhatsApp