• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

वीकेंड पर जाम का कहर: प्रशासन के दावे हुए फेल, सैलानी बेहाल

उत्तराखंड के भीमताल, भवाली, कैंची धाम और रामनगर क्षेत्रों में रविवार को वीकेंड पर भारी जाम ने प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सुबह से ही भीमताल से कैंची धाम और बोहराकून से काठगोदाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए करीब 30 हजार श्रद्धालु पहुंचे, जिससे सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। भीमताल से कैंची धाम पहुंचने में तीन घंटे लग गए, जबकि क्वैराली से काठगोदाम तक का सफर घंटों लंबा हो गया।

रामगढ़, नथुवाखान, मुक्तेश्वर और रामनगर-मोहान मार्ग भी बुरी तरह जाम की चपेट में रहे। 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में यात्रियों को 3 से 4 घंटे लगे। एंबुलेंस तक जाम में फंसी रही, जिससे मरीजों को भारी दिक्कत हुई। लखनपुर चौक से मोहान तक 10 किमी का जाम लगने पर पुलिस को वन-वे व्यवस्था लागू करनी पड़ी। सीओ समेत पुलिसकर्मियों ने घंटों मशक्कत कर जाम खुलवाया। देर रात तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई और लोग वाहनों में ही परेशान होते रहे।

Follow by Email
WhatsApp