• Tue. Nov 12th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

एप्रोच रोड की जल्द मरम्मत को  लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी में बरसात के कारण गौला पुल की एप्रोच रोड के बह जाने से पुल की आवाजाही विगत कुछ दिनों से बंद पड़ी है। जिस कारण गौलापार, चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर सहित पहाड़ों की ओर हल्द्वानी से बाईपास होकर जाने वाला रास्ता बाधित है। इस पुल का यातायात ठप होने से गरीबों तथा काश्तकारों को तीन गुना से अधिक किराया देकर आवागमन करना पड़ रहा है। जिस कारण इसकी जल्द मरम्मत तथा वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने के लिए कांग्रेस तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा पहले भी कई बार प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया लेकिन इसके बावजूद भी अबतक प्रशासन द्वारा केवल स्थलीय निरीक्षण ही किया जा रहा है। जिस कारण बीते दिन कांग्रेस ने गौला पुल के पास चौराहे में विशाल धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासन, NHAI और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पिछली बार 9 करोड़ 65 लाख की  लागत से गौला पुल में एप्रोच रोड का कार्य कराया गया था तो वह इस बार कैसे बह गया है इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। साथ ही कांग्रेस ने जल्द से जल्द पुल को खोले जाने की मांग की है।

Follow by Email
WhatsApp