नैनीताल जिले के डहरिया क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को बाबा रामपाल के संतलोक आश्रम को सील कर दिया। यह कार्रवाई धान मिल तिराहे के पास स्थित मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित भवन पर की गई, जिसका नक्शा केवल आवासीय निर्माण के लिए स्वीकृत था। आश्रम प्रबंधन पर भवन के नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण करने का आरोप था।
संयुक्त सचिव एपी बाजपेयी व सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ आश्रम में पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला और एक-एक कर सभी कमरों को सील किया। मुख्य द्वार को भी बंद कर दिया गया। जांच में पाया गया था कि भवन में भूतल से लेकर द्वितीय तल तक नियमविरुद्ध निर्माण किया गया था, जिसके बाद नोटिस और चालान जारी किया गया था।
प्राधिकरण की कोर्ट ने उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम की धारा 15 के उल्लंघन को आधार बनाते हुए सीलिंग का आदेश दिया। स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों ने आश्रम की गतिविधियों को लेकर संदेह जताया था, जिनमें देर रात बाहरी लोगों की आवाजाही और धर्मविरोधी साहित्य के वितरण की शिकायतें शामिल थीं। शांतिभंग की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात था, लेकिन सीलिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हुई।