• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को पूरे हुए 10 साल: आर. माधवन ने पोस्ट कर मनाया जश्न,

आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित हिट रोमांटिक-कॉमेडी ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को रिलीज हुए आज 10 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 22 मई 2015 को सिनेमाघरों में आई थी और 2011 की ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल थी। इस खास मौके पर अभिनेता आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर इस यादगार फिल्म को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने फिल्म का एक एनिमेटेड पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “पहले अराजकता आई, फिर प्रतिबद्धता। तनु और मनु के सच्चे प्यार के 10 साल पूरे।”

सोशल मीडिया पर फैंस ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। किसी ने इसे अपनी पसंदीदा फिल्म बताया तो किसी ने लिखा कि “बहुत कम सीक्वल इतने शानदार होते हैं।” कुछ उत्साहित दर्शकों ने फिल्म के तीसरे भाग की उम्मीद भी जताई और कमेंट किया “हमें भाग 3 चाहिए!”

इस फिल्म को इसके मजेदार सीन, अनोखे किरदारों और दमदार डायलॉग्स के लिए आज भी याद किया जाता है। यह फिल्म भारतीय रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर में एक माइलस्टोन मानी जाती है।

Follow by Email
WhatsApp