उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे कालाढूंगी के चकलुवा के पास आरसीसी पुलिया और सड़क टूटने से रास्ता बाधित हो गया, जिसके कारण उस जगह में रह रहे लोगों को और यात्रियों को कठिनाई हो रही है। यह समस्या बारिश के हर सीजन में नजर आती है, इस बार यह पुलिया तीसरी बार क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे पीडब्ल्यूडी की कार्यक्षमता में प्रश्न उठाए जा रहे हैं। यह मार्ग पहले टूटने के बाद ठीक कर दिया गया था और आवाजाही भी शुरू कर दी गई थी, पर यही मार्ग अब तीसरी बार और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे ठीक करने में शायद अब और लंबा समय लग जाए जिससे लोगों की परेशानियाँ और भी बढ़ सकती हैं। लोगों को अब रामनगर से हल्द्वानी जाने के लिए बाजपुर के रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है।