ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्थन देने वाले तुर्किये, चीन और अजरबैजान के खिलाफ भारत में नाराज़गी का माहौल गहराता जा रहा है। तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा रद्द करने से लेकर प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा तुर्किये के साथ हुए समझौतों को खत्म करने तक कई कड़े कदम उठाए जा चुके हैं। अब भारत सरकार ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सिक्योरिटी क्लीयरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस फैसले को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया है। सेलेबी भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं दे रही थी। यह तुर्किये की किसी कंपनी के खिलाफ भारत द्वारा उठाया गया पहला सार्वजनिक और बड़ा कदम है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को तुर्किये और चीन की ओर से हथियार और ड्रोन की आपूर्ति की पुष्टि हुई थी। ऐसे में भारत अब “दुश्मन के दोस्त को भी दुश्मन” मानते हुए कड़े रुख के साथ आगे बढ़ रहा है।